Site icon khabriram

पुलिस ने शातिर चोर से नकदी सहित सोना-चांदी के जेवरात किया बरामद

shatir.chor

बलौदाबाजार :  छत्तीसगढ़ के पलारी से पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 82,000 रुपये का सोने-चांदी 33,000 रुपये नगदी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी ललित तिवारी को चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि, आरोपी दीपावली की शाम को 5 बजे पुरे परिवार के साथ रायपुर से ग्राम साहड़ा आया था। उसी दिन लक्ष्मी पूजा करने के बाद थाली में रखे गहने और रुपयों की गड्ढी गायब हो गई। पेटी में रखे 82,000 का गहना और 33,000 का नकद पार कर ले गया, सूचना मिलने पर पुलिस ने धारा 457,380 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी ललित तिवारी साकिन से पूछताछ करने के बाद चोरी की वारदात का खुलासा हुआ|

Exit mobile version