Site icon khabriram

पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान बाइक से बरामद किया 22 लाख से ज्यादा कैश, दो हिरासत में

रायगढ़। पुलिस ने शहर में पेट्रोलिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों से 22 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। जब इतनी बड़ी रकम के संबंध में उनसे पूछताछ की गई तो दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ शहर में सिटी कोतवाली पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस की नजर एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर पड़ी, जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। दोनों के पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर उसमें 500-500 रुपये के नोटों के बंडल पाए गए, जिनकी कुल राशि 22 लाख 50 हजार रुपये थी। दोनों से जब पैसे के स्रोत और उद्देश्य के बारे में सवाल किए गए, तो दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पकड़े गए व्यक्तियों में एक इंदिरा नगर का और दूसरा रेलवे बंगला पारा का निवासी है।

बता दें कि कैश बरामद होने के बाद पुलिस ने तुरंत आयकर विभाग को इसकी जानकारी दी और दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी नकदी का स्रोत क्या है और कहीं यह रकम आगामी नगरीय निकाय चुनाव में लोगों को बांटने समेत अन्य अवैध गतिविधियों या हवाला कारोबार से जुड़ी तो नहीं है।

Exit mobile version