दमोह वाले ‘फर्जी डॉक्टर’ को लेकर बिलासपुर पहुंची पुलिस, पूर्व स्पीकर समेत 7 ली थी जान

रायपुर : दमोह के फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव को लेकर पुलिस बिलासपुर पहुंची. दमोह में 7 मरीजों की जान लेने वाले डॉक्टर के इलाज से छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पं राजेंद्र प्रसाद शुक्ल की भी मौत हुई थी. इस मामले में डॉक्टर पर सरकंडा थाने में ऍफ़आईआर दर्ज हुई थी. जिसके तहत उन्हें बिलासपुर लाया गया है.
फर्जी डॉक्टर को लेकर सरकंडा थाने में ऍफ़आईआर दर्ज हुई थी. जिसके तहत उन्हें बिलासपुर लाया गया है. बता दें कि नरेंद्र विक्रमादित्य अपोलो अस्पताल में भी पदस्थ रहे. इस दौरान उनके गलत इलाज से कई मरीजों की जान चली गई. वारंट पर लाई पुलिस पूछताछ कर इसकी जानकारी जुटाएगी. इसके पहले जांच में डॉक्टर की DM कार्डियोलॉजी की डिग्री फर्जी पाई गई थी.