Site icon khabriram

पुलिस-नक्सली मुठभेड़: नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगाई आग

नारायणपुर :  जिले में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, हालांकि, इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से कोई नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि, जवानों ने माओवादियों को खदेड़ दिया है। हालांकि, मुठभेड़ से पहले माओवादियों ने निर्माणाधीन मोबाइल टावर के पास स्थित सोलर पैनल में आग लगा दी है।

जानकारी के मुताबिक, कुरूषनार-सोनपुर मार्ग में थाना से मुरहापदर जाने वाले मार्ग पर मोबाइल टावर लगाने का काम चल रहा था। माओवादी देर रात निर्माणाधीन मोबाइल टावर में आगजनी करने पहुंचे थे। यहां देर रात माओवादियों ने सोलर पैनल को आग के हवाले कर दिया। इस बात की सूचना जब पुलिस जवानों को मिली तो जवानों की एक टुकड़ी को मौके के लिए निकाला गया।

इस बीच सर्चिंग करते हुए जवान यहां पहुंचे हैं। जंगल में मौजूद नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने पटाखे फोड़कर बड़े लीडर्स को अलर्ट कर दिया। जब जवान मौके पर पहुंचे तो नक्सलियों ने जवानों पर फायर खोल दिया। दोनों तरफ से करीब 10 से 15 मिनट तक मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल की आड़ लेकर भाग निकले। बताया जा रहा है कि, पुलिस जवान इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं।

Exit mobile version