Site icon khabriram

नक्सलियो के खिलाफ पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, वीडियो जारी कर एसपी-डीआईजी ने कही आत्मसमर्पण की अपील

police apeel

जगदलपुर:  राज्य सरकार के अथक प्रयासों के बाद भी छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्रों में नक्सलियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नक्सली सीआरपीएफ के जवानों को चुनौती दे रहे हैं साथ ही जवानों को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश में रहते हैं। हालंकि पिछले कुछ दिनों से बस्तर में सीआरपीएफ के जवानों की जवाबी कार्रवाही से माओवादी सहमे हुए हैं। इसी बीच बस्तर पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ सोशल मीडिया वॉर शुरू किया है।

पुलिस ने बीजापुर और सुकमा पुलिस ने वीडियो जारी कर कोर इलाके में जल्द नक्सलवाद के सफाया का दावा किया है। सरेंडर पॉलिसी का जिक्र करते समय रहते नक्सलियों से आत्मसमर्पण की अपील की गई है। इस वीडियो क्लिप में मिरतुर, गंगालूर समेत किस्टाराम, कोंटा, गोंगुड़ा और जगरगुंडा से नक्सलवाद के खात्मे का दावा किया। वीडियो क्लिप में दोनों जिले के एसपी और डीआईजी कमलोचन कश्यप के मोबाइल नंबर को भी किया गया है साझा। सारी जानकारी गोपनीय रखने का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version