सुलह के लिए पति के सामने पत्नी ने रखी ईसाई धर्म अपनाने की शर्त, पति ने दर्ज कराई थाने में शिकायत

बिलासपुर। दहेज प्रताड़ना के एक केस में पति-पत्नी के बीच समझौते की कोशिश उस समय विवाद में बदल गई जब पत्नी ने सुलह की शर्त के रूप में पति से ईसाई धर्म अपनाने को कहा। इस मामले में पति ने चकरभाठा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शून्य में अपराध दर्ज कर केस को मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिला भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, क्योंकि घटना वहीं की बताई जा रही है।

पति इंजीनियर, पत्नी सरकारी स्कूल में टीचर

जानकारी के अनुसार, चकरभाठा थाना क्षेत्र के गोल्डन पार्क कॉलोनी में रहने वाले इंजीनियर मयंक पांडेय की शादी वर्ष 2019 में मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के आमाडांड निवासी रंजना पांडेय से हुई थी। मयंक इस समय बेरोजगार है, जबकि उसकी पत्नी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कुम्हारी स्थित मुख्यमंत्री डीएवी स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत है।

दहेज प्रताड़ना की शिकायत के बाद मामला अदालत पहुंचा

पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी मायके चली गई और 26 सितंबर 2024 को महिला थाने में मयंक और उसके माता-पिता के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।

धर्म परिवर्तन की शर्त से सदमे में आया पति

मयंक पांडेय के अनुसार, 10 मार्च को अदालत में पेशी के दौरान उसने पत्नी से आपसी सुलह कर दोबारा जीवन शुरू करने की बात कही। इस पर पत्नी ने बताया कि वह ईसाई धर्म अपना चुकी है, और समझौते के लिए उसे भी धर्म बदलना होगा।
पत्नी के अनुसार, मुख्यमंत्री डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल ने उसका धर्म परिवर्तन कराया है। मयंक ने बताया कि इस बात से वह सदमे में आ गया, और बाद में परिजनों से चर्चा कर पुलिस से संपर्क किया।

जांच के लिए मामला मध्यप्रदेश स्थानांतरित होगा

चकरभाठा पुलिस ने मामला शून्य में दर्ज कर लिया है। चूंकि धर्म परिवर्तन और कथित दबाव की घटना मध्यप्रदेश की सीमा में घटित हुई, इसलिए अनुपपुर जिले को जांच के लिए केस ट्रांसफर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button