Site icon khabriram

CG : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 44 लाख रूपये से ज्यादा का गांजा बरामद, आरोपियों को भेजा जेल

ganja taskar

धमतरी : धमतरी जिले में बोराई पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने करीब 221 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसकी लगभग कीमती 44 लाख 26 हजार रूपये को ट्रक से बरामद किया है। बताया गया कि बोराई थाना पुलिस रोज की तरह उडीसा राज्य की ओर से आने वाले वाहनों कि चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक ट्रक को तलाशी के लिए रोका गया।

जिसकी तलाशी के दौरान ट्रक से बड़ी मात्रा में नौ नग सफेद बोरे में 43 पैकेट टेप लिपटा गांजा बरामद किया गया। जिसकी कीमत लगभग 44 लाख 26 हजार 260 रुपये बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पकडे गए आरोपी अशोक शर्मा और जीवन लाल गुर्जर दोनों राजस्थान के रहने वाले हैं जो उडीसा से गांजा खरीदने के बाद ट्रक में भर कर राजस्थान ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपीयों के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल ट्रक को भी जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version