Site icon khabriram

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 17 करोड़ के पकड़े प्रतिबंधित नशीले पदार्थ, 3.47 किग्रा हेरोइन भी जब्त

nashila padarth

मिजोरम : मिजोरम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। उसने दो व्यक्तियों के पास से प्रतिबंधित नशीले पदार्थ जब्त किए हैं। इनकी कीमत लगभग 17 करोड़ रुपये बताई जा रही है। वही, इन आरोपियों के कब्जे से 3.47 किलोग्राम हेरोइन भी मिली है। इन्हें साबुन के डिब्बों में छिपाया गया था।

मिजोरम पुलिस ने बताया कि  ममित जिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से बड़ी संख्या में 17 करोड़ रुपये के प्रतिबंधित नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। इसके अलावा हेरोइन भी बरामद की गई है। पुलिस ने कहा कि 270 साबुन के डिब्बों में करीब 3.27 किलोग्राम हेरोइन छिपाई गई थी।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान एमडी इदरीश मिया और खुगोन दास के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version