जामुल में चल रहे आनलाइन सट्टे पर पुलिस की दबिश, पांच गिरफ्तार

भिलाई :जामुल थाना क्षेत्र के फौजी नगर में चलाए रहे आनलाइन सट्टा के दो पैनल को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मौके से पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक लैपटाप, 13 मोबाइल और तीन बैंक खाते जब्त किए गए हैं।

सभी आरोपित करीब सप्ताह भर पहले ही फौजी नगर में एक किराये के मकान में शिफ्ट हुए थे। वहां रहकर वे लोग आनलाइन सट्टा खिला रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के खिलाफ संशोधित सट्टा अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की गई है।

पत्रकार वार्ता में एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि फौजी नगर में लोटस 365 एप 46 नंबर ब्रांच के दो पैनल संचालित किए जा रहे थे। मौके से पांच आरोपित अमित कुमार राजभर (23) निवासी आदर्श नगर कैंप-एक, विशाल कुमार राय (19) निवासी कैंप-एक संग्राम चौक, गुड्डू राजा यादव (22) निवासी सुभाष नगर शिव मंदिर के पास नंदिनी रोड, दीपक साव (22) निवासी सुभाष नगर खेल मैदान के पास नंदिनी रोड और सुनील सिंह (30) निवासी ईडब्ल्यूएस 378 हाउसिंग बोर्ड जामुल को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपितों से कुछ और लोगों के बारे में भी जानकारी मिली है। जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है। इस मामले में कुछ और भी आरोपितों के गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है। आरोपितों ने एक सप्ताह में ही यहां पर करीब 40 लाख रुपये का आनलाइन सट्टा खिलाया था। इन दोनों पैनल का मुख्य धारक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button