CG चोर को पकड़ने पुलिस ने बदला भेष : 4 महीनों तक की कड़ी मश्क्कत, लूट की 50 लाख का सोना-चांदी जब्त

भिलाई। दुर्ग पुलिस चोर को पकड़ने के लिए 4 महीने तक मध्यप्रदेश के इंदौर में भेष बदलकर रही। पुलिस किराए का मकान लेने के बहाने आरोपी के घर पहुंची, लेकिन उसे भनक लगते ही वह भाग निकला। पुलिस ने सोना खरीदार के मिडिएटर को पकड़ लिया। पुलिस ने इससे पहले भी दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

दरअसल, दुर्ग के रसमड़ा में 60 लाख से ज्यादा की डकैती और एनएसपीसीएल कॉलोनी में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। एसपी जितेंद्र शुक्ला से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 7-8 जून की रात आरोपियों ने एनएसपीसीएल कॉलोनी में चोरी की। इसी गिरोह ने अंजोरा चौकी से रसमड़ा निवासी दिलीप टिंबर के यहां भी डकैती की थी।

मामले की जांच के लिए एसपी ने एसआईटी का गठन किया। जांच में पता चला कि, दोनों वारदात में एक ही गिरोह शामिल है। जो मध्यप्रदेश के धार जिले से हैं। इसके बाद एक टीम को मध्यप्रदेश में कैंप के लिए भेजा गया। जहां पर डकैतों के एक गिरोह का सुराग मिला। इनका माल व्यापारी कपिल जैन खरीदता है।

इस दौरान आरोपियों का पता लगा। आरोपियों में दीपक सेंगर, अनिल चौहान, अनिल बघेल और गणपत डावर शामिल हैं। दुर्ग में चोरी और डकैती से काफी सोने-चांदी मिले थे। इसे आशीष पटलिया ने कपिल जैन को बेचा था। पुलिस कपिल और आशीष का पता लगाते हुए गुरू-नानक कॉलोनी राजाबाग इंदौर पहुंची। वहां पर पुलिस ने भेष बदलकर आरोपियों से किराए के मकान के बारे में पूछा तब आशीष तो भाग गया लेकिन उसका साथी राजेंद्र पकड़ा गया।

आशीष की पुलिस वालों से है सांठ-गांठ 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आशीष पटलिया की इंदौर के थाने और पुलिस वालों से अच्छी पकड़ है। दुर्ग पुलिस जब उसके बारे में पता करने थाना पहुंची तो किसी ने आशीष को इसकी सूचना दे दी। इसलिए आशीष फरार होने में सफल रहा।

आरोपी राजेंद्र ने किया चोरी-डकैती का खुलासा 

राजेंद्र कटार से पूछताछ में पता चला कि, आशीष पटालिया कपिल जैन का एजेंट है। भंगुडावर, भूरसिंह दीपक सेंगर, जगदीश मोहनिया, अनिल बघेल, अनिल चौहान, औक गणपत डावर सहित बाकी लोगों के साथ मिलकर चोरी-डकैती करते हैं। फिर चुराए गए सोने-चांदी के गहनों को कपिल जैन तक पहुंचाया जाता है। कपिल के कहने पर गहनों को गलाया जाता है। राजेंद्र के द्वारा बताई जगहों पर पुलिस ने छापेमारी की लेकिन आरोपी वहां से भी भाग चुका था।

50 लाख से ज्यादा के सोने-चांदी के गहने जब्त 

एनएसपीसीएल और रसमड़ा डकैती में गए सोने-चांदी की लगभग पूरी रिकवरी की गई है। आरोपी राजेंद्र कटार के कब्जे से लगभग 50 लाख के सोने-चांदी के आभूषण और सिल्ली जब्त किया गया। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button