बलौदाबाजार। बलौदाबाजार हिंसा मामले में दो आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने शैलेंद्र बंजारे (33) निवासी पंचशील नगर बलौदाबाजार और प्रवीण महिलांगे (19) निवासी ग्राम बाराबोड जिला बालोद को गिरफ्तार किया है। अभी तक इस मामले में 155 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
10 जून को बलौदाबाजार संयुक्त कार्यालय में हुई आगजनी व तोड़फोड़ घटना की पुलिस वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज समेत कई तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपितों की पहचान कर रही है। इसी क्रम छह जुलाई को प्रवीण महिलांगे और शैलेंद्र बंजारे को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि प्रवीण महिलांगे संयुक्त कार्यालय परिसर में तोड़फोड़ कर वहां खड़ी एक कार का शीशा तोड़कर अंदर रखे लैपटॉप, मोबाइल एवं हार्ड डिस्क को चोरी करते हुए वीडियो फुटेज में देखा गया। दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।