नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की एक वीडियो क्लिप साझा करने के आरोप में कुछ सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एक्स यूजर विभोर आनंद सहित पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ आप नेताओं और समर्थकों की शिकायत के बाद पंजाब के लुधियाना में एफआईआर दर्ज की गई है. आनंद दिल्ली में वकील हैं और उनके 40 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं.
इस मामले में लुधियाना में पांच और पंजाब में करीब 12 एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि वीडियो ने केजरीवाल की छवि को धूमिल किया है और अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदायों की भावना को आहत किया है.
9 सेकंड के वीडियो में क्या है?
आनंद ने केजरीवाल का 9 सेकंड का वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना गया था, “कोई कह रहा था कि जिसने भी संविधान लिखा होगा उसने भी दारू पीकर ही संविधान लिखा होगा.” भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी यही क्लिप शेयर किया था.
मुझे दिल्ली के आम आदमी पार्टी के मुखिया का ये मुस्कान भरा वीडियो मिला.. जिसको सुनकर हर कोई ऐसे बहुरूपिये का असली रंग देख पायेगा.. #दलित_विरोधी_AAP pic.twitter.com/obMEJpp4RI
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) December 23, 2024