भाटापारा : भाटापारा में बिजली का ट्रांसफार्मर गिराकर चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया गया। पुलिस ने गिरोह के सात बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया। इसी के साथ पुलिस ने चोरी के पांच मामलों का खुलासा किया है।
जानकारी के मुताबिक, गिरोह के सभी सदस्य ग्राम रिसदा, मोहभट्ठा मस्तूरी जिला बिलासपुर के रहने वाले है। ये सभी आउटर क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर चोरी करते थे। आरोपियों की पहचान लालाराम केंवट उर्फ भगत केंवट पिता देवसिंह केंवट उम्र 26 साल निवासी रिसदा वार्ड नंबर 20 मस्तुरी जिला बिलासपुर, अमरबाबूवानी उर्फ कुंदन वानी पिता सुरजवानी उम्र 24 साल निवासी रिसदा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर, जितेन्द्र वागले पिता सरोज वागले उम्र 31 साल निवासी ग्राम मोहभठ्ठा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर, सुमन जांगडे पिता दशरथ जांगडे उम्र 23 साल निवासी रिसदा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर, वीरेन्द्र सिंह राय पिता जगदीश प्रसाद उम्र 21 साल निवासी रिसदा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर, टारजनवानी उर्फ टीपू वानी पिता सुरजवानी उम्र 18 साल 06 माह रिसदा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर, राजआर्यनवानी उर्फ खेखडा पिता बब्बन वानी उम्र 18 साल 08 माह रिसदा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।