Site icon khabriram

CG CRIME : अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 11 बाइक्स के साथ 4 चोर गिरफ्तार

chor giroh

दुर्ग। जिले में पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों की निशानदेही पर 5 लाख 45 हजार रुपए कीमत के 11 टू व्हीलर भी जब्त किया है। इसमें 10 बाइक और एक स्कूटी शामिल है। दुर्ग शहर के एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि जिले में वाहन चोरी की शिकायतें काफी बढ़ गई थी। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला के चोर गिरोह को लेकर सख्त निर्देश थे, जिसके बाद टीम एक्टिव हुई और गिरोह का पर्दाफाश किया।

इसके लिए एसीसीयु प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय और थाना प्रभारी भिलाई के नगर निरीक्षक राजकुमार लहरे के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने चोरी की वारदात वाली जगहों के सीसीटीवी फुटेज डंप किए और अपने मुखबिरों को अलर्ट किया। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक चोरी की बाइक बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। ये पहले भी वाहन चोरी केस में रायपुर में गिरफ्तार हो चुके हैं।

विशेष टीम ने बिना देरी किए दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम राहुल तांडी (20 वर्ष) निवासी इंदौर जलेबी के पीछे महोदापारा, रायपुर और भूषण बंजारी उर्फ सोनू (24 वर्ष) निवासी तेलीबांधा, जिला रायपुर बताया। पहले तो उन्होंने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन जब वो गाड़ी के कागज नहीं दे पाए तो उन्होंने उसे चोरी करना स्वीकार किया।

Exit mobile version