CG : जुआरियों पर पुलिस का एक्शन: 10 को धर दबोचा, 26 हजार रुपये समेत लाखों का सामान जब्त

कबीरधाम : बीती देर रात कबीरधाम जिले में जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। अलग-अलग मामले में पुलिस ने 10 आरोपी को पकड़ा है। इन लोगों से करीब 26 हजार रुपये नगद समेत लाखों रुपये का सामान जब्त किया है।
एएसपी विकास कुमार ने बताया कि पहला मामला पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकचौरी का है, जहां गांव के बाहर जुआ खेला जा रहा था। पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को पकड़ा है। वहीं कई लोग पुलिस को आते देख भाग खड़े हुए। मौके से पुलिस ने मोतीराम साहू पिता परसराम साहू ग्राम कोठार, बिरेन्द्र पिता कांशीराम साहू ग्राम गांगपुर थाना पिपरिया को पकड़ा है।इनके कब्जे से 17 हजार 740 रुपए बरामद किया गया। मौके पर सात नग बाइक कीमत करीबन तीन लाख 50 हजार रुपये, दो नग मोबाइल कीमत करीबन 20 हजार रुपये, कुल जुमला करीबन तीन लाख 87 हजार रुपये बरामद किए हैं।
वहीं दूसरा मामला पंडरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सगौनाडीह का है। जहां से पुलिस ने आठ लोगों को पकड़ा है। इसमें सुनील बंजोर पिता चैतराम उम्र 37,चेलाराम पिता कोकाश काठले, अजय बंजारे पिता चेतराम बंजारे उम्र 30, निकेश भास्कर पिता पंचूराम उम्र 36, राजेश भास्कर पिता रामाधार उम्र 38, भागवत महिलांग पिता मंगल महिलांग उम्र 45, मनीराम महिलांग पिता भीमा महिलांग उम्र 50, राम मिलेश महिलांगे पिता मनीराम महिलांगे उम्र 28 साल को पकड़ा है।इनके पास से सात हजार 920 रुपये के दो मोबाइल जब्त किए हैं। दोनों मामले में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) छत्तीसगढ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई है।