Site icon khabriram

कबीरधाम में पुलिस का एक्शन: नक्सल प्रभावित जंगल में खेल रहे थे जुआ, 9 आरोपियों से 1.48 लाख रुपए जब्त

juaa

कबीरधाम : कबीरधाम पुलिस ने गुरुवार रात को जुआ के मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग जिले के नक्सल प्रभावित जंगल में जुआ खेल रहे थे। इन आरोपियों के पास से 1.48 लाख रुपए जब्त किए हैं। पूरा मामला जिले के भोरमदेव थाना क्षेत्र का है।

एसडीओपी संजय तिवारी ने बताया कि थाना भोरमदेव क्षेत्र के सरोधा बांध के पीछे उलट के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम  को भेजा गया। मौके पर पुलिस की टीम ने रेड मारी। पुलिस को देख कई आरोपी भाग गए। इनके कई दूसरे जिले के भी थे। फिर भी नौ आरोपी को मौके से पकड़ा गया।

इनमे रोहित जांगड़े पिता बहादुर जांगड़े उम्र 34 निवासी  कवर्धा, यशवंत चंद्रवंशी पिता मुरली चंद्रवंशी उम्र 32 निवासी ग्राम  कोठार थाना पिपरिया, मोहनलाल साहू पिता रामलाल साहू उम्र 45 निवासी बेमेतरा,धमेन्द्र जांगड़े पिता राजकुमार जांगड़े उम्र 35 निवासी पंडरिया, दिपेश कुमार सोनी पिता स्व. अरविंद कुमार सोनी उम्र 48 निवासी राजमहल चौक कवर्धा, सुनील कुमार बेधानी पिता स्व. हरूमत वेधानी उम्र 43  निवासी तिल्दा नेवरा थाना तिल्दा, घनश्याम ताम्रकार पिता फुस्कु ताम्रकार उम्र 50 निवासी बेमेतरा, आशाराम पटेल पिता ब्रिजलाल पटेल उम्र 30 निवासी ग्राम बाघुटोला थाना भोरमदेव, सुदामा बारमते पिता प्रहलाद बारमते उम्र 38 निवासी  पंडरिया जिला कबीरधाम शामिल है। इनके पास से कुल एक लाख 48 हजार 120 रुपए जब्त किए हैं।

Exit mobile version