heml

CG पुलिस का एक्शन : नक्सल प्रभावित जंगल में चल रहा था जुआ, 13 जुआरियो से कार समेत नकदी जब्त

कबीरधाम  : जिला पुलिस ने जुआ खेलने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। नक्सल प्रभावित जंगल में चल रहे जुआ फंड से पुलिस ने कुल 15 आरोपी में से 13 को गिरफ्तार किया है। दो आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। जिनकी पातासजी की जा रही है।

वर्तमान में पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से तीन कार, 13 मोबाइल व 76080 रुपए नकद जब्त किए गए हैं। जिले के एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मुडघुसरी जंगल के किनारे आम जगह पर अवैध धन अर्जित करने की नियत से ताशपत्ती में हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा रेड कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान 13 व्यक्ति हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पकड़े गए। इनके खिलाफ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है।

13 आरोपी दबोचे
पकड़े गए आरोपियों का नाम सोनू पिता अशोक देवांगन उम्र 30 निवासी, अरबाज खान पिता कल्लू खान उम्र 19, सरजूनाथ पिता पंचू टंडन उम्र 58 सभी निवासी बैरागपारा थाना पंडरिया,  मोहित पिता भरत चन्द्रवंशी उम्र 22  निवासी चरडोगरी थाना पिपरिया, रामकुमार पिता हेमु दास चतुर्वेदी उम्र 48 निवासी खैरवार खुर्द थाना चिल्फी जिला मुगेली, मनोज पात्रे पिता फुलचंद पात्रे उम्र 41 निवासी अखरार खुर्द थाना चिल्फी जिला मुंगेली, सुरजीत पिता सुमरन पात्रे उम्र 32 निवासी गातापार थाना चिल्फी मुगेली, सलील पिता अमरदास सेन्ड्रे उम्र 48 निवासी गातापार थाना चिल्फी मुगेली, योगेन्द्र पिता मंगलदास बंजारा उम्र 36 निवासी हरदी थाना चिल्फी मुगेली,अविकाश पिता सुभाष डेनियल उम्र 42 निवासी भधरी थाना जरहागांव मुगेली, सुरजी पिता दुलार पटेल उम्र 37 साल निवासी ग्राम पाढी थाना पंडरिया, कांताराम पिता अनुरूध पटेल उम्र 45 निवासी ग्राम पाढी थाना पंडरिया, मकेश पिता रामलाल चन्द्राकर उम्र 30 निवासी ग्राम कोडापुरी थाना कुंडा शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button