Site icon khabriram

अवैध शराब, जुआ के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही, 7 आरोपी गिरफ्तार

chilfi police

मुंगेली : चिल्फी पुलिस ने जुआ खेल रहे सात आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं जहरगांव क्षेत्र में अवैध रूप बेच रहे एक आरोपित के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपत के पास से 3.6 लीटर अवैध देशी शराब जब्त की गई।

सार्वजनिक स्थान में शराब पीने वाले एक व्यक्ति एवं शराब पीने की व्यवस्था उपलब्ध कराने वाले दुकान संचालक पर भी कार्रवाई की गई। नथेला पारा में दबिश देकर आरोपित गोरेलाल खांडे एवं दो अन्य के कब्जे से आठ सौ रुपये जब्त की गई। सतनाम मंच के पीछे दबिश देकर आरोपित दिलीप खांडे एवं तीन अन्य के कब्जे से 1210 रुपये जब्त कर आरोपितों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।

इसी प्रकार जरहागांव पुलिस द्वारा पथरिया मोड़ के पास दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करते हुए आरोपित अभय मसीह के कब्जे से 3.6 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने वाले एक आरोपित के विरूद्ध थाना पथरिया द्वारा एवं थाना जरहागांव द्वारा अवैध रूप से शराब पीने की व्यवस्था उपलब्ध कराने वाले एक दुकान संचालक के विरूद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version