सूरजपुर : अक्सर आपने सुना होगा कि, सांप ने किसी व्यक्ति को काट लिया। लेकिन कोई आदमी पलटकर सांप को अपने दांतों से काट ले, ऐसा आपने कम ही सुना होगा। ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से सामने आया है, जहां जमीन में सो रहे युवक को जहरीले करैत सांप ने काट लिया। युवक ने सांप को पकड़ा एवं उसका सिर चबा गया। बस फिर क्या था, कुछ ही देर में युवक की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में ऐसा अंधविश्वास है कि, सांप काट ले तो उसे पकड़कर पीड़ित भी यदि काट ले तो सांप के जहर का असर नहीं होता।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम 32 वर्षीय कोमा नेताम था। वह ग्राम भेड़ि़या प्रतापपुर ब्लॉक क्षेत्र का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि, रात को वह अपने घर के अंदर सो रहा था। गर्मी लगने के कारण वह घर के आंगन में चटाई बिछाकर जमीन में सो रहे युवक को जहरीले करैत सांप ने काट लिया। सांप के काटने पर युवक की नींद खुल गई। तब युवक ने सांप को पकड़ा और उसका सिर चबा लिया। युवक को जिस जगह पर सांप ने काटा था, उस जगह पर उसने ब्लेड से चीरा लगाकर खून निकालने की कोशिश की, ताकि जहर न फैले। सांप का सिर चबाने से उसके मुंह में भी जहर फैल गया और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।
युवक की हुई मौत
परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल तक नहीं पहुंचा सके। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में यह अंधविश्वास है कि जिसे सांप ने काटा, यदि वह सांप को काट ले तो जहर का असर नहीं होता। संभवतः इसी अंधविश्वास में युवक ने अत्यंत जहरीले करैत सांप का सिर चबा लिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। रेवटी चौकी पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया एवं शव परिजनों को सौंप दिया है।