Site icon khabriram

BIG BREAKING: पीएम नरेन्द्र मोदी के विमान में आई खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रुका रहा प्लेन

PM Narendra Modi

PM Narendra Modi

PM Narendra Modi : इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड (Jharkhand) से आई है। पीएम नरेन्द्र मोदी के विमान (narendra modi plane) में तकनीकी खराबी आ गई। इसके कारण उनका विमान काफी देर तक देवघर एयरपोर्ट पर ही खड़ा रहा। विमान में खराबी आने के कारण पीएम मोदी को भी एयरपोर्ट पर ही रुकना पड़ा। हालांकि समाचार लिखे जाने तक विमान की खराबी दूर कर ली गई है। पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

एएनआई ने ट्वीट किया कि- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण विमान को देवघर हवाई अड्डे पर ही रुकना पड़ा, जिससे उनकी दिल्ली वापसी में कुछ देरी हो गई।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के दौरे पर थे। पीएम मोदी चुनावी रैली को संबोधित किया। साथ ही भगवान बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। वापस दिल्ली जानेके पहले उनके विमान में तकनीकी खराबी आ गई। इसके कारण विमान देवघर एयरपोर्ट पर रूका रहा। हालांकि विमान ठीक होने के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हुए।

गोड्डा में रोका गया राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर

झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर शुक्रवार (15 नवंबर 2024) को रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि क्लीयरेंस नहीं मिलने की वजह से राहुल के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी गई। इससे राहुल करीब एक घंटे कर हेलीकॉप्टर में बैठे रहे। राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को रोकने पर कांग्रेस लाल हो गई। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी के कारण राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को रोका गया है।

Exit mobile version