PM मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, नंदी हॉल में बैठकर लगाया ध्यान

Ujjain : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की धर्मपत्नी जशोदाबेन (Jashodaben) इन दिनों मध्य प्रदेश पहुंची हुई हैं। इस बीच आज वह धर्म नगरी उज्जैन (Ujjain) स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) पहुंचीं। जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

नंदी जी की कानों में मांगी मनोकामना 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने चांदी की दहलीज से बाबा महाकाल के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। महाकाल मंदिर के अर्पित पुजारी में उनका विधि विधान से पूजन संपन्न कराया। जिसके बाद नंदी जी के कानो में मनोकामनाएं कही और नंदी हॉल में बैठकर बाबा का ध्यान लगाकर विश्व कल्याण की कामना की।

कल इंदौर के खजराना मंदिर के किए थे दर्शन

बता दें कि उन्होंने परिवार संग कल खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Mandir) का दर्शन किया था। मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने भगवान गणेश की जशोदाबेन से विशेष पूजन कराई। जशोदाबेन ने इंदौर के खजराना गणेश मंदिर का पंडित अशोक भट्ट से इतिहास जाना। वहीं मंदिर के प्रथम पुजारी रहे ब्रह्मदत्त भट्ट की कुटिया के भी दर्शन किए।

PM मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, नंदी हॉल में बैठकर लगाया ध्यान, विश्व कल्याण की मांगी कामना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button