Site icon khabriram

धनतेरस पर पीएम मोदी का रोजगार मेला: बांटे 51,000 जॉइनिंग लेटर्स, कहा- देश में युवाओं के लिए बन रहे नए मौके

धनतेरस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को देशभर के 51,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के जॉइनिंग लेटर्स बांटे। इस कार्यक्रम का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया, जिसमें पीएम मोदी ने चुने गए उम्मीदवारों को नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दी। रोजगार मेले के जरिए देशभर में 40 से ज्यादा जगहों से हजारों युवाओं ने इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनकर अपने सरकारी करियर की शुरुआत की।

अयोध्या की दिवाली पर कही ये बात
पीएम मोदी ने रोजगार मेले को संबोधित करते हुए कहा कि धनतेरस के साथ-साथ इस साल दिवाली का त्योहार भी विशेष है। उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है जब अयोध्या में भगवान श्री राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होकर दिवाली मना रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों से इस रोजगार मेले के माध्यम से लाखों उम्मीदवारों को सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं, जो केंद्र सरकार का एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

Exit mobile version