PM मोदी की ‘चादर’ पहुंची ख्वाजा के दर, अजमेर शरीफ दरगाह के लिए निकले मंत्री किरेन रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने निजामुद्दीन के औलिया दरगाह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली चादर लेकर पहुंचे. दरगाह पर 813वें उर्स के अवसर पर चादर चढ़ाई जाएगी

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू(Kiren Rijiju) ने निजामुद्दीन के औलिया दरगाह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) से मिली चादर लेकर पहुंचे. दरगाह पर 813वें उर्स के अवसर पर चादर चढ़ाई जाएगी. प्रधानमंत्री प्रत्येक वर्ष दरगाह पर चादर भेजते हैं. मेहरौली दरगाह पर भी चादर चढाई जाएगी. केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू(Kiren Rijiju) ने कहा कि निजामुद्दीन दरगाह में आना किस्मत की बात है. उन्होंने कहा “PM मोदी की ओर से दी गई चादर अजमेर शरीफ जाएगी, जिसे हम निजामुद्दीन से होते हुए ले जाएंगे. अल्पसंख्यक मंत्रालय के सीनियर अधिकारी अजमेर शरीफ जाएगा,”

उन्होंने बताया कि शनिवार (4 जनवरी 2025) को प्रधानमंत्री की हुई चादर चढ़ाई जाएगी. “ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के अवसर पर मुबारकबाद. यह अवसर सभी के जीवन में खुशहाली और शांति लाए,” प्रधानमंत्री ने कहा, “हम पीएम मोदी के भाईचारे का संदेश लेकर अजमेर शरीफ जाएंगे. निजामुद्दीन दरगाह आने के बाद अब अजमेर जाने का रास्ता आसान हो जाएगा.”

PM मोदी ने किरेन रिजिजू को सौंपा चादर

केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने एक्स पर एक फोटो शेयर किया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी उन्हें और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी को अजमेर दरगाह पर चादर देते दिख रहे हैं. उन्होंने लिखा, “यह भाव भारत की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत, सद्भाव और करुणा के स्थायी संदेश के लिए उनके (PM मोदी) गहरे सम्मान को दर्शाता है. अजमेर में सूफी संत की पुण्य तिथि पर हर साल उर्स होता है.

सुप्रीम कोर्ट ने ED के जांच के तरीकों को लेकर जताई चिंता, कहा- ED का यह व्यवहार बेहद अमानवीय

हाल ही में एक हिंदू संगठन ने सूफी दरगाह के नीचे एक मंदिर होने का दावा करते हुए कोर्ट का रुख किया, जिससे विवाद हुआ. हालांकि, देश भर में ऐसी याचिकाओं पर अदालती कार्रवाई पर रोक लगा दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button