Site icon khabriram

पीएम मोदी 24 फरवरी को करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन, स्थानीय भोजन का लुत्फ लेंगे निवेशक

भोपाल : अगले साल यानी 24 फरवरी 2025 को मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होगा. इसे राजधानी भोपाल के मानव संग्रहालय में आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट का उद्घाटन करेंगे. इसमें देश के साथ-साथ विदेश से निवेशक शामिल होंगे.

25 देशों के विदेशी प्रतिनिधि शामिल होंगे

कार्यक्रम को भव्य देने के लिए सरकार ने तैयारियां कर ली हैं. इसमें 25 देशों के फॉरेन डेलीगेट शामिल होंगे. इसके साथ ही 4 देशों जर्मनी, साउथ कोरिया, जापान और यूनाइटेड किंगडम के प्रतिनिधियों के साथ साझेदारी पर चर्चा की जाएगी. इस समिट में भारत से ही लगभग 5 हजार से ज्यादा निवेशकों के आने की उम्मीद है.

कार्यक्रम में सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी

मुख्यमंत्री ने शनिवार यानी 28 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में सीएम ने कहा कि देश-विदेश से आए मेहमानों को प्रदेश के पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. स्थानीय खाना परोसा जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इनमें मध्य प्रदेश की लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. प्रदेश के अलग-अलग लोक नृत्य और लोक गायन का आयोजन किया जाएगा.

सीएम ने यूके और जर्मनी का दौरा किया था

सीएम डॉ मोहन यादव ने पिछले महीने यानी नवंबर में दो देशों की यात्रा की थी. इन देशों में यूके और जर्मनी थे. सीएम ने यहां निवेशकों और अलग-अलग अधिकारियों से मुलाकात की थी. यहां उन्होंने मध्य प्रदेश आकर घूमने और निवेश के लिए आमंत्रित किया था.

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन

प्रदेश के अलग-अलग संभागों में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. इन कॉन्क्लेव के माध्यम से स्थानीय स्तर पर निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया गया. इसके अलावा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए जमीन तैयार की जा रही है.

Exit mobile version