पीएम मोदी करेंगे 5 रेलवे स्टेशन का उदघाटन, बस्तर आर्ट और श्रमिको की थीम पर सजाया गया, होगी कई आधुनिक सुविधाए

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 5 रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को वर्चुअली उनका उद्घाटन करेंगे। अंबिकापुर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री साय शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रदेश के कई रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित किया जा रहा है। योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 32 रेलवे स्टेशन का चयन हुआ है, जिसकी अनुमानित राशि लगभग 7 करोड़ बताया जा रहा है। 5 स्टेशन उरकुरा, अंबिकापुर, भिलाई, भानुप्रतापपुर और डॉंगरगढ़ का काम पूरा हो गया है। इन्हें बस्तर आर्ट और श्रमिकों की थीम पर सजाया गया है। 22 मई, गुरुवार को पीएम मोदी वर्चुअली इन स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।