बालोद को खास सौगात देंगे पीएम मोदी, 2800 से ज्यादा परिवार करेंगे गृहप्रवेश, साकार हुआ पक्की छत का सपना

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले को पीएम मोदी खास तोहफा देने जा रहे हैं। 30 मार्च को पीएम मोदी के दौरे के समय 2,800 से अधिक लाभार्थियों को अपना खुद का मकान मिलेगा। जिले 2,843 लाभार्थियों को 30 मार्च को गृह प्रवेश करवाया जाएगा। जिले में अब तक कुल 50,124 आवासों की स्वीकृति हुई है। प्रधानमंत्री आवास योजना देश के ग्रामीण इलाकों के मध्यम वर्गीय परिवार के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और कम आय वाले परिवारों को घर बनाने में मदद करती है।

सौंपी गई घरों की चाबी

बालोद जिले में योजना के लाभार्थियों के लिए आवास उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीण आवास हितग्राहियों को प्रमाणपत्र और घर की चाबी भेंट की गई। जिन हितग्राहियों के घरों की स्वीकृति मिल चुकी है, उन्हें स्वीकृति आदेश वितरित किया गया।

2800 ज्यादा लोग करेंगे गृहप्रवेश

बालोद के जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने बताया, “प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जिले में अच्छा काम हुआ है। पिछले वर्षों में हमने 32,000 आवास स्वीकृत किए थे, जिनमें करीब 97 प्रतिशत आवास का काम पूरा हो चुका है। वहीं, इस साल 22,000 आवासों की स्वीकृति मिली है, आगामी 30 मार्च को हम इनमें से 2,800 लोगों का गृह प्रवेश कराने जा रहे हैं। जिन्हें भी इस योजना की आवश्यकता है, उन्हें इसका लाभ दिया जा रहा है।”

ग्रामीण परिवारों में खुशियां

उन्होंने बताया, “योजना के तहत आवास मिलना एक उपलब्धि का विषय होता है। योजना के बारे में लोगों के बीच लगातार जागरूकता भी फैलाई जा रही है।” भाजपा के जिलाध्यक्ष ने बताया, “कच्चे मकानों से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, खासकर बारिश के दिनों में कई तरह की कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता था, लेकिन पीएम आवास योजना के प्रारंभ होने से खासकर ग्रामीण गरीब परिवारों को काफी सुविधा मिली है।”

पीएम देंगे कई सौगातें

छत्तीसगढ़ दौरे पर पीएम मोदी कई सौगातें देंगे। पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कई विकास कार्यों का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। यहां पीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button