Site icon khabriram

पीएम मोदी ने मंत्रिमंडल संग देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’: विक्रांत मैसी और कास्ट रही मौजूद

अभिनेता विक्रांत मैसी की हालिया रिलीज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट की देशभर में तारीफें हो रही हैं। बीती शाम नई दिल्ली स्थित संसद भवन में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी जहां  पीएम मोदी संग पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस फिल्म का आनंद लिया। स्पेशल स्क्रीनिंग में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने फिल्म देखने के बाद इसके मेकर्स की तराफी की।

पीएम मोदी ने सोमवार को एक्स पर एनडीए सांसदों के साथ द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, साथ ही लिखा- मैं फिल्म के निर्माताओं की उनके प्रयास के लिए सराहना करता हूं। तस्वीरों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, मनसुख मांडविया, जेपी नड्डा और किरण रिजिजू समेत तमाम मंत्रिमंडल के दिग्गज देखे जा सकते हैं।

बता दें, विक्रांत मैसी ने हाल ही में फिल्म जगत छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने सोमवार को 37 साल की उम्र में एक्टिंग से ब्रेक लेने का अनाउंसमेंट किया। वजह है कि अब वह अपने परिवार और घर व बच्चे को समय देना चाहते हैं। वहीं बीती शाम जब विक्रांत मैसी पीएम मोदी संग अपनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग में शामिल हुए तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Exit mobile version