Site icon khabriram

पीएम मोदी कुवैत पहुंचे: ‘हला मोदी’ कार्यक्रम में होंगे शामिल

PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय कुवैत दौरे पर पहुंचे। यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली कुवैत यात्रा है। इससे पहले 1981 में इंदिरा गांधी ने कुवैत का दौरा किया था। इस बार पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मशाल अल-अहमद अल-सबह के निमंत्रण पर पहुंचे हैं। भारत और कुवैत के बीच इस यात्रा से न केवल पुराने रिश्तों को मजबूत किया जाएगा, बल्कि नए सहयोग के रास्ते भी खोले जाएंगे।

कुवैत के शीर्ष नेतृत्व से करेंगे मुलाकात:

प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दौरान कुवैत के अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। बातचीत में व्यापार, ऊर्जा, निवेश और सांस्कृतिक सहयोग पर खास फोकस रहेगा। कुवैत के साथ एक द्विपक्षीय निवेश संधि और रक्षा सहयोग समझौता होने की उम्मीद है। यह बैठक दोनों देशों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस दौरे से भारत और कुवैत के रिश्तों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

Exit mobile version