Site icon khabriram

पीएम मोदी रूस पहुंचे: BRICS समिट में लेंगे हिस्सा, साल में दूसरी बार पुतिन से मिलेंगे

PM Modi Russia Visit:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को रूस दौरे पर रवाना हो गए। पीएम  मोदी रूस के कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान, मोदी ब्रिक्स सदस्य देशों और अन्य आमंत्रित नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन रूस की अध्यक्षता में 22 से 24 अक्टूबर तक कजान में हो रहा है। यह शिखर सम्मेलन नेताओं को जरूर वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का एक मंच होगा। इस साल के शिखर सम्मेलन का टॉपिक ‘न्यायपूर्ण वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना’ है।

इस साल पीएम मोदी का यह रूस दूसरा दौरा
2024 में यह प्रधानमंत्री मोदी का रूस का दूसरा दौरा है। इससे पहले वह जुलाई में भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मॉस्को गए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने रूस रवाना होने से पहले सोशल मीडिया पर लिखा, “कजान, रूस के लिए रवाना हो रहा हूं। ब्रिक्स को भारत बहुत महत्व देता है और मैं इस शिखर सम्मेलन में व्यापक चर्चाओं की प्रतीक्षा कर रहा हूं।”

रूस दौरे पर पुतिन से होगी मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी की इस दौरे के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक  होगी। इस बैठक में वैश्विक विकास, आर्थिक सहयोग और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। पीएमओ के अनुसार, “ब्रिक्स मंच भारत के लिए वैश्विक विकास एजेंडे, पुनः स्थापित बहुपक्षवाद और सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर संवाद का एक महत्वपूर्ण मंच बन चुका है।”

Exit mobile version