Site icon khabriram

पीएम मोदी ने किया C-295 प्लेन फैक्ट्री का उद्घाटन: स्पेन के प्रधानमंत्री सांचेज रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने सोमवार(28 अक्टूबर) को गुजरात के वडोदरा में C-295 विमान निर्माण फैक्ट्री का संयुक्त उद्घाटन किया। यह टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) परिसर में स्थित है। इस फैक्ट्री में भारतीय वायुसेना के लिए 40 C-295 विमानों का निर्माण किया जाएगा, जबकि 16 विमान सीधे स्पेन से प्राप्त होंगे। यह भारत का पहला निजी क्षेत्र का फाइनल असेंबली लाइन (FAL) प्रोजेक्ट है।

भारत स्पेन संबंधों को मिलेगी मजबूती: पीएम मोदी
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे मित्र पेड्रो सांचेज की यह भारत की पहली यात्रा है। आज से हम भारत और स्पेन की पार्टनरशिप को नई दिशा दे रहे हैं। हम  C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की फैक्ट्री का शुभारंभ कर रहे हैं। यह फैक्ट्री भारत स्पेन संबंधों को मजबूती देने के साथ ही मेक इन इंडिया मेक फॉर वर्ल्ड मिशन को भी सशक्त करने वाली है। मैं एयरबस और टाटा की पूरी टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। कुछ समय पहले ही हमने देश के महान सपूत रतन टाटा जी को खोया है। रतन टाटा अगर आज हमारे बीच होते तो उन्हें सर्वाधिक खुशी होती, लेकिन वह आज जहां भी होंगे, उनकी आत्मा को खुशी महसूस हो रही होगी।

Exit mobile version