PM Modi in Mann Ki Baat: आतंकियों की कायरता से हर भारतीय का खून खौला, देश की एकता ही हमारी ताकत

PM Modi in Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देश को संबोधित करते हुए पहलगाम हमले को “आतंक के आकाओं” की हताशा और कायरता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि इस हमले से हर भारतीय का खून खौल रहा है और हर कोई उन परिवारों के दर्द को महसूस कर रहा है, जिन्होंने इस हमले में अपने प्रियजनों को खोया है। पीएम मोदी ने संकट की इस घड़ी में देशवासियों से एकजुट रहने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कश्मीर में अब शांति लौट रही है। स्कूल-कॉलेजों में फिर से रौनक है, विकास कार्यों ने रफ्तार पकड़ी है, लोकतंत्र मजबूत हो रहा है, पर्यटन में रिकॉर्ड वृद्धि हो रही है और युवाओं के लिए नए अवसर पैदा हो रहे हैं। लेकिन कश्मीर की यह तरक्की देश के दुश्मनों को रास नहीं आ रही है।

22 अप्रैल को हुए हमले का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस घटना से हर राज्य, हर भाषा के भारतीय को गहरा दुख पहुंचा है। उन्होंने कहा, “आतंकी हमले की तस्वीरें देखकर हर भारतीय का खून खौल रहा है।”

पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि शोक संतप्त परिवारों को न्याय मिलेगा और हमले के जिम्मेदार आतंकियों व उनके आकाओं को सख्त सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने यह साजिश इसलिए रची क्योंकि वे कश्मीर को बर्बाद करना चाहते हैं, लेकिन 140 करोड़ भारतीयों की एकता आतंक के खिलाफ हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

उन्होंने कहा, “इस चुनौती के सामने हमें अपने आदर्शों को मजबूत करना होगा और एक राष्ट्र के रूप में अपनी इच्छाशक्ति को दिखाना होगा। आज पूरी दुनिया देख रही है कि भारत किस तरह एक स्वर में बोल रहा है।”

दंतेवाड़ा के साइंस सेंटर की सराहना
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कभी हिंसा और नक्सल प्रभावित रहा दंतेवाड़ा अब उम्मीद का प्रतीक बन रहा है। यहां का साइंस सेंटर बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए नयी उम्मीद लेकर आया है। बच्चे अब विज्ञान में रुचि ले रहे हैं, नए-नए प्रोडक्ट बना रहे हैं, रोबोटिक कारों से लेकर 3D प्रिंटर तकनीक तक को सीख रहे हैं। बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button