मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के कीड़े को खत्म कर दिया है। सीएम शिंदे ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुंबई स्थित राज्य सचिवालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद सीएम शिंदे ने अपने आधिकारिक निवास वर्षा में भी झंडारोहण किया।
सीएम शिंदे ने पीएम मोदी की तारीफ में कही ये बात
राज्य सचिवालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद अपने संबोधन में सीएम शिंदे ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने 2014 में कहा था कि प्रभावी प्रशासन और देश के विकास पर वह फोकस करेंगे और प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार के कीड़े को खत्म कर दिया है। सीएम ने कहा कि पहले जब सरकारें एक रुपया भेजती थीं तो लाभार्थियों को सिर्फ 15 पैसे मिलते थे लेकिन डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर से अब लाभार्थियों के खाते में पूरा पैसा जाता है।
पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए अहम महाराष्ट्र
राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि सरकार दिन-रात सभी वर्गों की बेहतरी के लिए काम कर रही है। फडणवीस ने कहा कि पीएम मोदी के पांच ट्रिलियन डॉलर इकॉनोमी के सपने को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा। नागपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने उक्त बात कही। फडणवीस ने ड्यूश बैंक की उस रिपोर्ट का भी हवाला दिया है, जिसमें महाराष्ट्र को देश की सबसे अच्छी अर्थव्यवस्थाओं में से एक बताया था। डिप्टी सीएम ने गढ़चिरौली पुलिस के जवानों को 32 वीरता मेडल मिलने पर पुलिस विभाग की तारीफ की।