Site icon khabriram

पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को सौंपा जॉइनिंग लेटर; बोले- मुझे देश के युवाओं की प्रतिभा पर भरोसा

Rozgar Mela PM Modi:पीएम मोदी ने सोमवार (23 दिसंबर) को रोजगार मेले में देश के युवाओं को एक और बड़ी सौगात दी। सोमवार को 45 स्थानों पर एक साथ आयोजित इस मेले में उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 71 हजार युवाओं को जॉइनिंग लेटर सौंपे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले में हिस्सा लेते हुए कहा कि पिछले डेढ़ साल में हमारी सरकार ने करीब 10 लाख नौकरियां दी हैं।

मुझे देश के युवाओं की प्रतिभा पर भरोसा
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि पहले की सरकारों में इस तरह का प्रयास नहीं हुआ। यह रोजगार मेला युवाओं को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ाने का एक मजबूत प्रयास है। अक्टूबर 2022 से शुरू हुए इस मेले में अब तक 9.22 लाख युवाओं को रोजगार मिल चुका है। मुझे देश के युवाओं की मेहनत और उनकी प्रतिभा पर भरोसा है।

Exit mobile version