बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए बलौदाबाजार पहुंचे हैं। बलौदाबाज़ार में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और विशाल जनसभा को संबोधित किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंच से गृह लक्ष्मी योजना की घोषणा की और गृह लक्ष्मी योजना के तहत हर महिला को सालाना 15 हजार रुपये देने की घोषणा की।
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ का पैसा उद्योगपतियों को दे दिया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंच से कहा कि, पिछला चुनाव खत्म होने के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल जी से मेरी पहली मिटिंग हुई। मीटिंग में मैंने उनको एक दो चीजें साफ-साफ कही, पहली चीज यह कि आज से पहले यहां बीजेपी की सरकार थी और उन्होंने जो काम किया वो अरबपतियों के लिए किया, बड़े ठेकेदारों के लिए किया बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के किसानों से, युवाओं से और छोटे दुकानदारों से पैसा छीनकर उद्योगपतियों को दे दिया है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि, मैनें सीएम भूपेश बघेल से कहा कि, जितना पैसा बीजेपी ने पिछले पांच साल में लोगों से लिया है उतना ही पैसा आपको छत्तीसगढ़ के लोगों की जेब में वापस डालने होंगे।
कर्जमाफी वाले आदेश पर मेरे सामने सीएम ने हस्ताक्षर किया
राहुल गांधी ने आगे कहा कि, दूसरा बात जो मैनें सीएम भूपेश बघेल से कही कि, हमने छत्तीसगढ़ के लोगों से जो वादा किया था जैसे कर्जमाफी का, जिसको लेकर यहां के किसानों ने हम पर भरोसा किया, इसलिए हमने जो वादे किए हैं उनको आप तुरंत पूरा करना है। इस पर सीएम भूपेश बघेल जी मेरे सामने कागज पर हस्ताक्षर किया और किसानों के कर्ज का बोझ हमेशा के लिए उतार दिया। राहुल गांधी ने आगे कहा कि, हमने किसान न्याय योजना देने का वादा किया था,उस पर सीएम भूपेश बघेल ने मुझसे कहा कि, राहुल जी हमने निर्णय ले लिया है कि, 23 हजार करोड़ रुपये हम किसानों के खाते में डाल रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल ने मुझसे आगे कहा कि, हम मजदूरों के खाते में भी हर साल 7हजार रुपये डाल रहे हैं।