Site icon khabriram

पीएम मोदी ने ‘बिपरजॉय’ को लेकर बुलाई समीक्षा बैठक, तैयारियों का लेंगे जायजा

modi-biparjoy

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर में चक्रवात बिपरजॉय से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि गुजरात के दक्षिण और उत्तरी तटों पर मछली पकड़ने की गतिविधियों को निलंबित कर दिया गया है और अधिकारी  गंभीर चक्रवाती तूफान के सौराष्ट्र-कच्छ तटों के साथ टकराने की संभावना ने मद्देनजर जिलों में लोगों को निकाल रहे हैं।

तटीय देवभूमि द्वारका के अधिकारियों ने कहा कि अब तक करीब 1,300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। दरअसल, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आने वाले समय में विकराल रूप धारण करने वाला है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। चक्रवाती तूफान के 15 जून तक सौराष्ट्र और कच्छ तटों से टकराने की संभावना है।

Exit mobile version