पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर बदली प्रोफाइल फोटो, लोगों से की हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने की अपील

नई दिल्ली:  15 अगस्त का दिन दूर नहीं है। 15 अगस्त के साथ अब एक और अभियान जुड़ गया है ‘हर घर तिरंगा’ अभियान। पीएम मोदी ने इस अभियान को सफल बनाने की पहल की है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने आज अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स की प्रोफाइल तस्वीर बदल दी है और ‘तिरंगा’ कर दी है। PM मोदी ने देशवासियों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल होने का आग्रह किया।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोगों से “हर घर तिरंगा” अभियान को एक यादगार जन आंदोलन बनाने के लिए कहा। उन्होंने ‘X’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘इस साल स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आते ही, आइए हम फिर से हर घर तिरंगा को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं। मैं अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदल रहा हूं और मैं आप सभी से भी ऐसा करके हमारे तिरंगे का जश्न मनाने में मेरा साथ देने का आग्रह करता हूं। और हाँ, अपनी सेल्फी harghartiranga.com पर जरूर शेयर करें।’

बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत यह अभियान शुरू किया गया था। 22 जुलाई 2022 को खुद प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों से अपने घर पर तिरंगा फहराने की अपील की थी। तब से हर साल यह अभियान चलाया जाता है। इस अभियान का एलान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह मुहिम तिरंगे के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा करेगी। उन्होंने जिक्र किया था कि 22 जुलाई 1947 को ही तिरंगे को राष्ट्रध्वज के रूप में अपनाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button