छत्तीसगढ़ को PM Modi की बड़ी सौगात, करोड़ों की योजनाओं का ऐलान LIVE

PM Modi, रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। आज वे बिलासपुर के मोहभट्टा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और प्रदेश को करोड़ों की सौगात देंगे।
अपने दौरे के दौरान PM Modi 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की घोषणा करेंगे, जिससे राज्य की बिजली, रेल, सड़क, गैस और शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इन परियोजनाओं से न केवल छत्तीसगढ़ की कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।