नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले से राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि वे अगली बार फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस से संबंंधित लाइव अपडेट्स के लिए इसी पेज पर बने रहें।
आज देशभर में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 10वीं बार राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार किया।
पीएम मोदी ने इस दौरान यह भी कहा कि वे अगली बार फिर 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे और देश की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे। मोदी का यह लगातार 10वां स्वतंत्रता दिवस संबोधन है।
दक्षिण कोरिया ने भारत को स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई
भारत में दक्षिण कोरिया के राजदूत चांग जे बोक कहते हैं, “15 अगस्त भारत और कोरिया दोनों के लिए स्वतंत्रता दिवस है। इसलिए, मैं भारत और भारत के लोगों को हार्दिक बधाई देना चाहता हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि फरवरी के अंत से, कोरियाई दूतावास द्वारा नातू नातू नृत्य कवर एक बड़ा हिट और वायरल था। तब से कई भारतीयों ने कोरियाई संस्कृति में रुचि दिखाई।