Chhattisgarh में PM Modi करेंगे ‘विद्या समीक्षा केंद्र’ की शुरुआत, AI से होगी शिक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग

PM Modi , रायपुर। देशभर के स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद ली जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर से ‘विद्या समीक्षा केंद्र’ (VSK) का शुभारंभ करेंगे। इस केंद्र के माध्यम से विद्यार्थियों, शिक्षकों और शिक्षा से जुड़ी योजनाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी।

AI से शिक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग

विद्या समीक्षा केंद्र के जरिए विद्यार्थियों, पालकों और शिक्षकों को शैक्षिक योजनाओं की जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी। साथ ही, शालाओं की मूलभूत संरचनाओं की उपलब्धता, मरम्मत और उपयोगिता की सतत निगरानी की जाएगी। इससे विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के लिए पर्याप्त संसाधन मिल सकेंगे।

ऑनलाइन निगरानी की व्यवस्था

विद्या समीक्षा केंद्र के तहत निम्नलिखित गतिविधियों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी—

  • शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति
  • निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश और साइकिल वितरण
  • स्कूलों का निरीक्षण
  • मध्यान्ह भोजन योजना
  • छात्रवृत्ति और शिक्षक प्रशिक्षण
  • विद्यार्थियों का मूल्यांकन
  • यूडाइस डाटा और केंद्र सरकार की विभिन्न शैक्षिक योजनाओं की निगरानी

शिकायतों के लिए कॉल सेंटर

शिक्षा संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए कॉल सेंटर भी स्थापित किया गया है। इसके तहत एक टोल-फ्री नंबर जारी किया जाएगा, जहां विद्यार्थी, पालक और शिक्षक अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।

रियल-टाइम मॉनिटरिंग, IIT भिलाई ने तैयार किया सॉफ्टवेयर

देश में पहली बार शिक्षकों और विद्यार्थियों की निगरानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए रायपुर स्थित समग्र शिक्षा कार्यालय में विद्या समीक्षा केंद्र स्थापित किया गया है। IIT भिलाई के छात्रों ने इसके लिए मोबाइल एप, वेबसाइट और कॉल सेंटर तैयार किया है, जिससे स्कूलों की रियल-टाइम जानकारी सिर्फ एक क्लिक में प्राप्त की जा सकेगी।

मोबाइल ऐप से लगेगी उपस्थिति

अब सरकारी स्कूलों के शिक्षक अपने मोबाइल में वीएसके ऐप डाउनलोड करेंगे। जैसे ही वे स्कूल परिसर में प्रवेश करेंगे, अटेंडेंस का विकल्प मिल जाएगा। इसके बाद, कक्षा में पहुंचने पर वे इसी ऐप से छात्रों की उपस्थिति दर्ज करेंगे। अनुपस्थित छात्रों की जानकारी भी शिक्षक रियल-टाइम अपडेट कर सकेंगे।

‘विद्या’ देगी नीतिगत सुझाव

विद्या समीक्षा केंद्र में तैयार की गई AI का नाम “विद्या” रखा गया है। यह विभिन्न शैक्षिक प्रश्नों के उत्तर मिनटों में दे सकेगी, जैसे—

  • किस जिले में एकल शिक्षक स्कूल हैं?
  • कहां शिक्षकों की अधिकता या कमी है?
  • किस शिक्षक को कहां स्थानांतरित किया जाए?

इन आंकड़ों के आधार पर विभाग शिक्षकों की तैनाती और मरम्मत बजट का निर्धारण करेगा।

80 हजार अभिभावकों से लिया गया फीडबैक

इस योजना के लिए IIT भिलाई के 10 छात्रों ने कॉल सेंटर पर ट्रायल किया है। जनवरी से शुरू हुए इस ट्रायल में अब तक 80,000 से अधिक अभिभावकों और शिक्षकों से फीडबैक लिया जा चुका है। रोजाना 600 कॉल किए जा रहे हैं, जिससे योजना को और प्रभावी बनाया जा सके।

विद्या समीक्षा केंद्र की शुरुआत से प्रदेश के 56,080 स्कूलों के 56,12,889 विद्यार्थियों और 2.6 लाख शिक्षकों की निगरानी संभव हो सकेगी। यह शिक्षा क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव लाने वाला कदम साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds