Site icon khabriram

तुलसी का पौधा रसोई में लगाना शुभ या अशुभ, पढ़ें क्या कहते हैं ज्योतिषी

tulsi paudha

सनातन धर्म में मान्यता है कि घर में तुलसी का पौधा होना चाहिए। यह बहुत ही शुभ माना जाता है। आप तुलसी के पौधे को रखते समय नियमों का विशेष ध्यान रखें। तुलसी आपने घरों की बालकनी में ही लगी देखी होगी, लेकिन कई लोग इसको रसोई में भी रखना पसंद करते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने विस्तार से बताया है कि रसोई में तुलसी का रखना सही है कि नहीं?

क्या घर की रसोई में तुलसी का पौधा रख सकते हैं?

सनातन धर्म में माना जाता है कि रसोई में मां अन्नपूर्णा का निवास होता है। मां अन्नपूर्णा मां लक्ष्मी की सहायक होती है। ऐसे में तुलसी का पौधा अगर आप रसोई में लगाते हैं, तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है।

अगर आप तलुसी का पौधा रसोई में लगाते देते हैं, तो मां लक्ष्मी और मां अन्नपूर्णा एक ही जगह पर मिल जाती हैं। यह आपके घर के लिए बहुत ही सकारात्मक हो सकता है।

कौन से नियमों का पालन करते हुए रसोई में रखें तुलसी?

तुलसी के पौधे को लगाने के अपने नियम होते हैं। इन नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। तुलसी के पौधे के आसपास गंदगी नहीं रखनी चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए।

तुलसी का पौधा रसोई में रखने के बाद इस बात का ध्यान रखें कि उसकी पूजा न छूटे। आप रोज दीया जलाएं। बस रविवार के दिन पूजा न करें।

Exit mobile version