Site icon khabriram

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में प्‍लेन क्रैश, पेड़ों से टकराकर गिरा जमीन पर, 2 भारतीय पायलटों की भी मौत

सरे: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में शनिवार को एक प्‍लेन क्रैश हो गया है। इस दुर्घटना में दो भारतीय ट्रेनी पायलटों की मौत की भी खबरें हैं। जिन पायलटों की मौत हुई है उनके नाम अभय गडरू और यश विजय रामुगड़े बताए जा रहे हैं।

कहा जा रहा है कि ये दोनों ही मुंबई के रहने वाले थे। कनाडा के पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि जो प्‍लेन क्रैश हुआ है वह एक दो इंजन वाला हल्का विमान था। इसे पाइपर पीए-34 सेनेका के तौर पर जाना जाता है।

एक और पायलट की मौत

यह विमान चिलिवैक शहर में एक मोटल के पीछे पेड़ों और झाड़ियों से टकराकर क्रैश हुआ है। इस घटना में भारतीय नागरिकों के अलावा एक और पायलट की भी मौत हो गई। कनाडा की पुलिस ने एक बयान में कहा है कि फिलहाल घटनास्थल पर स्थिति नियंत्रण में है।

क्षेत्र में किसी और के घायल होने की कोई सूचना या फिर किसी तरह के खतरे की बात नहीं है। विमान क्‍यों टकराया इस बारे में अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है। कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version