Site icon khabriram

बिलासपुर में फूटी पाइप लाइन, बाजार के दुकानों में घुसा पानी

Bilaspur: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में आज अचानक अमृत मिशन योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन फूटने से हड़कंप मच गया। शनिचरी रपटा, बिलासा चौक और आसपास के बाजारों तथा दुकानों में पानी भर गया। पाइपलाइन फूटने से क्षेत्र में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे स्थानीय दुकानदारों और निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

घटना की सूचना मिलने के बाद भी नगर निगम का कोई अमला मौके पर नहीं पहुंचा है, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोगों ने पाइपलाइन की खराबी और नगर निगम की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। अमृत जल मिशन योजना के तहत किए गए कार्यों की गुणवत्ता पर भी अब लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं। पाइपलाइन की खराबी और पानी की आवक से हुए नुकसान ने योजना की प्रभावशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Exit mobile version