नई दिल्ली : एयर इंडिया की दुबई-दिल्ली उड़ान के दौरान एक पायलट ने अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में जाने की अनुमति दी थी। इस मामले को लेकर अब एवियेशन वाचडॉग डीजीसीए ने एयरलाइन को जांच पूरी होने तक पूरे क्रू को हटाने का निर्देश दिया है। इसकी जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को दी है।
पूरे चालक दल को हटाया गया
बता दें कि फ्लाइट के एककेबिन क्रू मेम्बर ने डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) में शिकायत दर्ज कराई थी कि पायलट ने एक महिला मित्र को कॉकपिट में जाने दिया। यह घटना 27 फरवरी की बताई जा रही है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अधिकारी ने कहा कि इस घटना में केबिन क्रू की कोई भूमिका नहीं है, लेकिन फिर भी जांच लंबित रहने तक उड़ान के पूरे चालक दल को हटा दिया गया है।
एयर इंडिया ने जारी किया बयान
एक पायलट पर आरोप है, जिसकी जांच की जा रही है और नैसर्गिक न्याय का सिद्धांत लागू होगा। अधिकारी ने बुधवार को कहा कि संबंधित पायलट को भी अपना मामला पेश करने का पूरा मौका दिया जाएगा।
अधिकारी ने यह भी कहा कि नियामक द्वारा इस मामले में अंतिम निर्णय लिए जाने तक पायलट कोई उड़ान नहीं भर सकेगा। एयर इंडिया ने 21 अप्रैल को कहा कि उसने रिपोर्ट की गई घटना को गंभीरता से लिया है और इसकी जांच चल रही है। बता दें कि काकपिट में पायलट के अलावा किसी भी यात्री को प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। अगर कोई यात्री ऐसा करता है तो यह एयरलाइन के नियमों का उल्लंघन हो सकता है।
क्या है कॉकपिट?
कॉकपिट विमान का वो हिस्सा है जो पायलट और सह पायलट द्वारा संचालित किया जाता है। आसान भाषा में समझें तो पायलट की कैबिन को कॉकपिट कहा जाता है। यहां पायलट और कॉ पायलट के अलावा और कोई प्रवेश नहीं कर सकता है।