सड़क पर पड़ी मिली महापुरुषों की तस्वीर : शिक्षा विभाग ने की शिकायत, एसडीएम बोले “दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई”

लोरमी। छत्तीसगढ़ के लोरमी से देश के महापुरुषों की तस्वीरों को फेंकने का मामला सामने आया है। यहां के ग्राम साल्हेघोरी पथरी के बीच मुख्य मार्ग में कई महापुरुषों की तस्वीरें मिली है। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने थाने में लिखित शिकायत किया है। वहीं मामले में एसडीएम अजीत पुजारी ने टीम गठित कर जांच की बात कही है। उन्होंने कहा कि, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, डिंडौरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पथरी और साल्हेघोरी के बीच में महापुरुषों की तस्वीर सड़क पर मिली है। जिसमें प्रधानमंत्री सहित छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री, बाबा साहेब अंबेडकर, स्वामी विवेकानंद, रानीदुर्गावती, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर शामिल है। जिन तस्वीरों को स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों में छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदान किया था वह अब सड़क पर पड़ा मिला है।
दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई- एसडीएम
देश के महापुरुषों की तस्वीरों का सड़क पर लावारिस हालत में मिलना अपमान ही नहीं बल्कि उनके गौरव को गहरा आघात पहुंचाने वाला है। वहीं इस मामले में लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी ने कहा कि, ग्रामीणों से शिकायत प्राप्त हुई है, शिक्षा विभाग का यह पूरा मामला है। विभाग ने टीम गठित कर जांच की जा रही है। शाम तक मामले की रिपोर्ट सामने आ जाएगी। एसडीएम ने आगे कहा- दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं।