रायगढ़ : थाना धरमजयगढ़ में स्थानीय युवती द्वारा आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि वर्ष 2021 में उसके गांव में प्रफुल्ल दास महंत (22 वर्ष), ग्राम पुस्लदा थाना घरघोड़ा, घूमने आया था। उसी समय दोनों के बीच परिचय हुआ और फोन पर बातचीत शुरू हो गई। 27 नवंबर 2022 को प्रफुल्ल दास महंत ने युवती को काॅल कर घर के बाहर बुलाया और शादी का झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद, वह लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा, लेकिन शादी के वादे को टालता रहा।
युवती के आवेदन पर पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 223/2024, धारा 376(2)(N) और 313 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया। पीड़िता का विस्तृत बयान लिया गया और सहमति से उसकी मेडिकल जांच कराई गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी प्रफुल्ल दास महंत को उसके गांव पुस्लदा, थाना घरघोड़ा से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जे एम ऍफ़सी न्यायालय, धरमजयगढ़ में पेश किया गया, जहां जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपित को जिला जेल दाखिल करने पुलिस टीम रवाना हुई है । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर की टीम द्वारा त्वरित रूप से की गई।