धान खरीदी से पहले भौतिक सत्यापन : पटवारी फसल के साथ लाइव फोटो खींचकर एप में कर रहे अपलोड
रायपुर। किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी नवंबर से शुरू होने जा रही है। इसके पूर्व किसानों की फसलों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है, जिसकी जिम्मेदारी पटवारियों को सौंपी गई है। इसके तहत पटवारी द्वारा गिरदावरी के अनुसार जिस खसरा नंबर भूमि पर धान बोया गया है, वहां जाकर फसल के साथ वे अपनी लाइव फोटो खींचकर उसे विभाग के पीवी एप में अपलोड कर रहे हैं।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि फसलों का भौतिक सत्यापन करने के पीछे दो प्रमुख कारण हैं। पहला जहां गिरदावरी के दौरान किए गए कार्य का सत्यापन होगा, वहीं दूसरा धान उपार्जन के दौरान धान री- साइकलिंग को नियंत्रण किया जा सकेगा।
11 लाख खसरों में 50 हजार का किया जाएगा सत्यापन
गिरदावरी के अनुसार, रायपुर जिले में खरीफ वर्ष 2024-25 में 11 लाख खसरों की जमीनों पर धान की बोवाई की गई है, जिनका 5 प्रतिशत यानी 50 हजार खसरों की फसलों का भौतिक सत्यापन किया जाना है। विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है। इसके लिए विभाग ने पीवी एप बनाया है। इस एप के जरिए पटवारी को चयनित गांव में जाकर फसल का भौतिक सत्यापन करना है।