लेनदेन के विवाद में पेटी ठेकेदार की हत्या, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
रायपुर : राजधानी के टिकरापारा इलाके में एक सड़क बनाने वाले ठेकेदार की हत्या कर दी गई थी, देर रात उसका का शव सड़क पर पड़ा मिला था। इस मामले में अब हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि ठेकेदार के साथ काम करने वाला उसका मजदूर ही था।
8 फरवरी को हुए इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम रोमन लाल कन्नौजे है, 44 साल का रोमन बलौदा बाजार के बलोदी इलाके का रहने वाला है। फिलहाल टिकरापारा में ही रह रहा था और मजदूरी का काम कर रहा था।
मजदुर रोमन , ठेकेदार रमेश मुरमे के साथ काम किया करता था , रमेश एक पेटी कांट्रेक्टर था जो सड़क बनाने का काम किया करता था । 8 फरवरी की रात करीब 9:00 बजे रमेश मूरमें अपनी बाइक से टिकरापारा सुमित कॉन्प्लेक्स के पास मजदूरों को रुपए देने गया था। कुछ ही देर बाद उसकी लाश मिलने की खबर आई थी । इस मामले में रमेश के साथी कांट्रैक्टर लक्ष्मी नारायण देवांगन ने पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि रमेश का रोमन लाल से हाल ही में विवाद भी हुआ था। लिहाजा रोमन लाल को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई और रोमन ने रमेश की हत्या करने की बात कबूली।
इस वजह से हुई हत्या
पुलिस को रोमन ने बताया कि पिछले कुछ समय से रमेश उसकी मजदूरी का पैसा नहीं दे रहा था। और कुछ जेब खर्च के पैसों को लेकर भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। 8 फरवरी की रात भी रास्ता रोककर रोमन ने रमेश से जेब खर्च के लिए पैसे मांगे, इनकार करने पर उसने अपने पास रखी लोहे की पाइप से रमेश के सिर पर लगातार कई बार वार कर दिया । रमेश का सिर फट गया और खून सड़क पर बिखर गया। रमेश वहीं गिर गया और उसकी मौत हो गई । यह देखकर रोमन फरार हो चुका था मगर पकड़ा गया।