रायपुर: अगर आप भी राजधानी रायपुर के निवासी है और आप अपनी गाड़ी में 12 जून को पेट्रोल डलवाने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, कल राजधानी रायपुर के सभी पेट्रोल पंप एक से तीन बजे तक बंद रहेंगे। रायपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन इसका निर्णय लिया है।
दरअसल, कल पेट्रोलियम डीलर्स ऐसोसिएशन के एक सदस्य को श्रद्धांजलि दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि उनके श्रद्धांजलि सभा के दौरान दोपहर एक बजे से 3 बजे तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। जिसके बाद तीन बजे से फिर से संचालित किया जाएगा।
हालांकि कल सुबह से राजधानी के सभी पेट्रोल पंप खुलेंगे। जिसके बाद दोपहर एक बजे से 3 बजे तक दो घंटे के लिए बंद किया जाएगा। इस दौरान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के एक सदस्य को श्रद्धांजलि दिया जाएगा। 3 बजे के बाद फिर से सभी पेट्रोल पंप खुल जाएंगे।