heml

रिवाइज हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, क्या आपके शहर बढ़ी इनकी कीमत?

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर पेट्रोल-डीजल के दाम तय होते हैं। इनके दाम देश की सरकारी तेल कंपनियों द्वारा तय किया जाता है। वैसे तो मई 2022 से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में यह गाड़ी चालकों के लिए राहत की खबर है।

आपको बता दें कि कच्चे तेल को रिफाइन करने के बाद पेट्रोल-डीजल निकाला जाता है। इसके अलावा देश में कच्चा तेल बैरल में आता है। एक बैरल में लगभग 158 लीटर तेल होता है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वैट, टैक्स और कमीशन भी जुड़ते हैं। इस वजह से हर शहर में इनकी कीमत अलग होती है। ऐसे में अगर आप एक शहर से दूसरे शहर जा रहे हैं तो आपको एक बार लेटेस्ट पेट्रोल-डीजल चेक करने चाहिए।

आप इंडियन ऑयल के ऐप से भी लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा RSP<स्पेस> डीलर कोड लिखकर 92249 92249 फोन से मैसेज करने पर भी आप ताजा कीमत जान सकते हैं। जानिए, आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम।

मेट्रोसिटी में पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

पटना में पेट्रोल 108.12 रुपये और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर

जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम में पेट्रोल 96.93 रुपये और डीजल 89.80 रुपये प्रति लीटर

नोएडा में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

Back to top button