Site icon khabriram

छोटी दीवाली पर कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने ट्वीट कर दी जानकारी

रायपुर: आज देशभर में छोटी दीवाली मनाई जा रही है। प्रकाश पर्व दीपावली से पहले तेल कंपनियों ने पेट्रोलियम पदार्थों के दामों को अपडेट कर दिए हैं. जीके अनुसार छत्तीसगढ़ के दूरस्त अंचलों के लिए खुशखबरी है.

इन क्षेत्रों में कम हुए दाम : 

दूरस्त अंचलों के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने ट्वीट कर जानकारी दी है. जिसके अनुसार अब बस्तर संभाग के सुकमा में पेट्रोल 2.09 रुपये और डीजल 2.02 रुपये सस्ता होगा। बीजापुर , बैलाडीला , कटेकल्याण, बचेली, दंतेवाड़ा और सुकमा में क़ीमते कम होने का लाभ मिलेगा।

हरदीप सिंह पूरी ने ट्वीट कर लिखा:

दीपावली के शुभ अवसर पर, एचपीसीएल को 30 अक्टूबर 2024 से प्रभावी डीलर कमीशन में संशोधन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इसका पेट्रोल और डीजल के खुदरा बिक्री मूल्य पर कोई अतिरिक्त प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस संशोधन के माध्यम से, एचपीसीएल का लक्ष्य हमारे रिटेल आउटलेट्स पर रोजाना आने वाले लाखों ग्राहकों के लिए बेहतर ग्राहक अनुभव और बेहतर सेवा मानक प्रदान करने में हमारे डीलर नेटवर्क की क्षमता को मजबूत करना है। इस संशोधन का उद्देश्य हमारे रिटेल आउटलेट्स पर कार्यरत सभी प्रतिबद्ध कर्मचारियों और उनके परिवारों को खुशी प्रदान करना भी है। इसके साथ ही, हमने माल ढुलाई के अंतरराज्यीय युक्तिकरण का भी काम किया है, जिससे आदर्श आचार संहिता वाले क्षेत्रों को छोड़कर, हमारे आपूर्ति स्थानों से दूर दूरदराज के स्थानों पर ग्राहकों को लाभ होगा।

Exit mobile version